Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न, व्यापारियों की समस्याओं पर दिए...

जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न, व्यापारियों की समस्याओं पर दिए गए अहम निर्देश

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला स्तरीय व्यापार बंधु की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की बिंदुवार समीक्षा की गई और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान और जनहित शासन की प्राथमिकता में शामिल है तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शौचालय, पेयजल और मूलभूत सुविधाओं पर जोर

बैठक के दौरान महिला अस्पताल परिसर एवं चमन सिंह बाग रोड पर सुलभ शौचालय निर्माण को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में शौचालय, मूत्रालय और शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

ये भी पढ़ें – UPSC ने जारी किया CDS-I 2025 का फाइनल रिजल्ट, 535 उम्मीदवार सफल; ऐसे करें चेक

केवरा बाजार शिफ्ट करने के निर्देश

विकासखंड बांसडीह अंतर्गत ग्राम केवरा बाजार में सड़क पर ही बाजार लगने से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने बाजार को बलेउर मंडी में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके और आमजन को राहत मिल सके।

खतरनाक विद्युत लाइन और CCTV पर कार्रवाई

बैठक में वार्ड संख्या 10 में जगन्नाथ चौधरी की मूर्ति के पास बांस के सहारे खींची गई विद्युत लाइन का मुद्दा भी उठाया गया। इसे जान-माल के लिए खतरा बताते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को तत्काल विद्युत खंभा लगाकर सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा बलिया शहर में लगे CCTV कैमरों की खराब स्थिति पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को शीघ्र जांच कर सभी कैमरों को दुरुस्त कराने का आदेश दिया।
बैठक में डीडीओ आनंद प्रकाश सहित सभी व्यापार बंधु सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – लाइसेंस फीस, मेला दरें और अनुदान प्रस्तावों पर फैसला करेगी जिला पंचायत की बोर्ड बैठक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments