संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में विगत दिवस देर सायं जिला स्तरीय श्रम बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में विभाग से संबंधित एजेण्डा बिन्दुओं पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिक पंजीयन की व्यवस्था एवं प्रति वर्ष नवीनीकरण एवं निर्माण कार्यस्थल का पंजीयन कराना अनिवार्य है और निर्माण लागत के सापेक्ष व्यय का 01 प्रतिशत की धनराशि उपकर के रूप में बोर्ड के खाते में जमा करना अनिवार्य है। बैठक में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों हेतु बीओसी बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना व अन्य संचालित योजनाओं की गतिशीलता प्रदान करने पर विचार विर्मश किया गया।
अंसगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए ई-श्रम कार्ड पंजीयन एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की प्रगति के बारे में चर्चा की गई। दुकान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों संस्थाओं कारखानों में नियोजित श्रमिकों एवं सेवायोजको के संबंधों पर विचार विमर्श किया गया एवं दुकानों प्रतिष्ठानों के पंजीकरण हेतु जानकारी प्रदान की गई तथा बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार, उपयुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, अभियंता जिला पंचायत नवनीत कुमार, सहायक अभियन्ता जल निगम ग्रामीण चंद्रशेखर यादव, अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर विजय कुमार, अध्यक्ष उप्र इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अरविंद पाठक, श्रमिक प्रतिनिधि रामलौट राही के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया