
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब देवरिया द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन स्प्रिंग साइन एकेडमी के परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा लगभग 131 मॉडल प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद कुमार राय कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शशि भूषण श्रीवास्तव थे, अतिथि के रूप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे। सभी अतिथि गण ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मॉडल प्रदर्शनी निर्णायक मंडल में तारकेश्वर प्रसाद ,डॉक्टर एचबी यादव ,कमलेश कुमार ,शशांक शेखर द्विवेदी ,आशुतोष नाथ तिवारी , रवि कांत मणि त्रिपाठी, अभिषेक प्रजापति रहे। मॉडल प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद कुमार राय ने कहा कि सतत प्रयास से हम जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं ।यदि आपके अंदर वैज्ञानिक अभिरुचि है ,तो पुराने सिद्धांतों का प्रयोग करके नए विचार तैयार करना आपके जीवन में दृष्टिगोचर होना चाहिए। विज्ञान संचारक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमारे बाल वैज्ञानिक अन्वेषण विश्लेषण एवं प्रयोगों द्वारा स्थानीय समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करें। अध्यक्षीय उद्वोधन में प्रोफ़ेसर शशि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि प्रकृति में विभिन्न सिद्धांत पूर्व से ही उपलब्ध है, छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करके सर सी वी रमन की तरह उन सिद्धांतों का विश्लेषण एवं अनुप्रयोग मानव जीवन के हित के लिए भी करना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रसाद ने कहा कि ये नन्हे मुन्ने बच्चो में ही डॉक्टर कलाम, सर सी वी रमन जैसी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं ।सिर्फ इन्हें निखारने की जरूरत है। इन बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न थीम पर मॉडलों से लग रहा है कि यही बच्चे हमारे भारत के भविष्य हैं। निर्णायक मंडल द्वारा अपने विभिन्न प्रकार के मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रथम तीन मॉडलों को विशेष मॉडल का दर्जा दिये। जिसमें अमरजीत मद्धेशिया विद्यालय स्प्रिंग साइन एकेडमी द्वारा मिसाइल लॉन्चर को प्रथम ,अधर्व श्रीवास्तव विद्यालय डी एस एस देवरिया को रोबोटिक्स प्रोजेक्ट पर द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर पलक मणि कस्तूरबा इंटर कॉलेज देवरिया को उपग्रह संचार को सभी ने सराहा। इसके अतिरिक्त विष्णु गुप्ता डीएसएस देवरिया एड्रिनो यूनो सिस्टम, सादिक अंसारी स्प्रिंग साइन एकेडमी एटीएम, सुशांत सिंह डीएसएस कैनन सिस्टम, लकी गुप्ता बीजीएमसी भागलपुर अर्थक्वेक सेववाटर,विनायक यादव राम प्रसाद सिंह आईटीआई द्वारा रिन्यूअल एनर्जी रिसोर्स, आविष्कार वर्मा चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग, प्रियंका वर्मा राजकीय कन्या इंटर कालेज
आर्गेनिक पार्किंग, जोया अंसारी स्प्रिंग शाइन एकेडमी द्वारा ऑर्गेनिक फार्मिंग ,अंशिका सिंह स्प्रिंग साइन एकेडमी द्वारा हाइड्रोलिक ब्रिज, सत्यम विश्वकर्मा जनता इंटर कॉलेज द्वारा सोलर सिस्टम ,अंशिका शर्मा स्प्रिंग शाइन एकेडमी द्वारा नेचुरल एंड ऑर्गेनिक फार्मिंग, अरमान अंसारी कलिंद इंटरमीडिएट कॉलेज कॉलेज द्वारा हाइड्रोलिक सिस्टम को मंडल में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया। उक्त अवसर पर स्प्रिंग साइन एकेडमी के प्रधानाचार्य रामसुमेर पांडे एवं कलिंद इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य वकील सिंह ने आए हुए अतिथि गण को माल्यार्पण के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।उक्त अवसर पर जनपद के अनेक विद्यालयों के अध्यापक गण अनूप कुमार गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी ,उमा मिश्रा, अवधेश सिंह ,उग्रसेन शुक्ला, आदर्श सिंह, श्रीनिवास सिंह आदि विशेष रुप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रविकांत मणि ने किया अंत में प्रधानाचार्य वकील सिंह ने जिले के आए सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी अतिथि गण के प्रति आभार व्यक्त किया।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की