
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत वर्ष 2023 -24 हेतु कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना एवं हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग के जनपद स्तरीय कुल लक्ष्य 302 का विकास खंडवार आवंटन कराए जाने हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में इस वर्ष के नए शासनादेश अनुसार कृषक को ऑनलाइन एग्रीकल्चर पोर्टल पर यंत्र की बुकिंग करनी होगी तथा लक्ष्य के सापेक्ष अधिक बुकिंग प्राप्त होने पर समिति द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी का चयन किया जाएगा साथ ही लक्ष्य के 50 प्रतिशत तक प्रतीक्षारत सूची भी तैयार होगी। चयनित कृषक को यूपी यंत्र ट्रैकिंग पोर्टल पर पंजीकृत यंत्र विक्रेता से यंत्र क्रय करना होगा और यंत्र विक्रेता द्वारा ही उसके टोकन नम्बर, आधार नम्बर, पैन नंबर इत्यादि पोर्टल पर दर्ज करते हुए बिल का विवरण अपलोड किया जाएगा। बिल अपलोड होने के उपरांत 2 सप्ताह में इसका सत्यापन करते हुए अनुदान की धनराशि लाभार्थी कृषक के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी। रु 10,000/‐ तक के यन्त्र पर कोई टोकन धनराशि जमा नहीं करनी होगी। रू 10,001/- से एक लाख रुपए तक के यंत्र के लिए ढाई हजार रुपए टोकन धनराशि जबकि एक लाख से अधिक के यंत्र के लिए रू 5000/- टोकन धनराशि अपने अथवा रक्त संबंधी के खाते से जमा करनी होगी। यंत्र की कीमत का 50 प्रतिशत धनराशि लाभार्थी को स्वयं के खाते से विक्रेता के खाते में आरटीजीएस या नेफ्ट के माध्यम से हस्तांतरित करना होगा। ग्राम पंचायत की दशा में यह धनराशि 20 प्रतिशत होगी। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना का प्रचार प्रसार कराते हुए कड़ाई से इसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण कुमार दूबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दिपांशी राठौर, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, कृषि रक्षा अधिकारी शशांक चौधरी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित प्रगतिशील किसान अशोक कुमार मौर्य, क्षेत्रभान राय, सुरेंद्र राय, हरि प्रकाश, राम बहादुर मिश्रा, सहायता समूह की ओर से सरदार पटेल महिला स्वयं सहायता समूह एवं शगुन सहायता समूह के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!