
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल जगत फाउंडेशन, खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 72वीं जिला स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उदघाटन किया, इस अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन रत्न गुप्ता, उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक कुमार व रोहित सिंह, जीवन रक्षक राकेश पासवान, फुटबाल प्रशिक्षक मनोज पाल, एथलेटिक्स के मनीष कुमार बघेल, ताइक्वान्डो के विनोद कुमार खेलो इण्डिया प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश पाण्डेय सहित एज़ाज अली, विवेक रावत तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम अन्तर्गत बहराइच में कबड्डी, 100, 200, 400 मीटर दौड, खो खो, हॉकी, ताइक्वांडो, बालक बालिका जूनियर वर्ग में वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक ने खिलाड़ियों का आहवान किया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दें और उन्होंने कहा कि खेलने से मानव शरीर निरोगी व स्वस्थ रहता है, तथा देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
विधायक ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को अच्छी खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की सीख दी वहीं खेल जगत फाउंडेशन के रत्न गुप्ता ने मेजर ध्यान चंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की