Tuesday, October 14, 2025
HomeSportsपं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में जिला स्तरीय जूनियर खेल...

पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष में जिला स्तरीय जूनियर खेल कूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि खेल निदेशालय उप्र, खेल भवन लखनऊ के निर्देशानुसार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग कुश्ती, हॉकी, हैण्डबाल एवं बास्केटबाल प्रतियोगिताओं के आयोजन श्री काशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम, संत कबीर नगर में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग कुश्ती की स्टाइल की प्रतियोगिता निर्धारित भार वर्ग 57.61,65,70,74,79,86,92.97. व 125 किग्रा कुल 10 भार श्रेणी का दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को प्रातः 09 बजे से मा० श्री काशी राम जी स्पॉर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर के बहुउद्देशीय हाल में तथा जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग हैण्डबाल, हॉकी प्रतियोगिता दिनांक 27 से 28 अक्टूबर 2023 प्रात 09 बजे से मा० श्री काशी राम जी स्पॉर्टस स्टेडियम तथा जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02 नवम्बर 2023 को प्रातः 09 बजे से सेन्ट थामस स्कूल संत कबीर में आयोजन किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिस पर एकाउन्ट नम्बर आई०एफ०एस०सी० कोड शाखा का नाम एवं मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित हो लेकर आना अनिवार्य है। कुश्ती में प्रत्येक भार वर्ग के प्रथम तीन खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि आर०टी०जी०एस० के माध्यम से उनके खाते में भेजी जायेगी तथा हॉकी, हैण्डबाल, बास्केटबाल प्रतियोगिताओं के विजेता/उपविजेता खिलाडियों की पुरस्कार राशि आर०टी०जी०एस के माध्यम से उनके खाते में भेजी जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments