संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में समग्र शिक्षा माध्यमिक (समेकित शिक्षा) के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस, 03 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को हीरा लाल राम निवास इंटर कॉलेज, खलीलाबाद में जनपद स्तरीय दिव्यांग विद्यार्थियों के समेकित खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी एवं विभिन्न संस्थानों के दिव्यांग छात्र-छात्राएं, अभिभावक गण प्रधानाचार्य- प्रधानाचार्या उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संत मोहन त्रिपाठी, प्रवक्ता ने किया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चन्द्र नाथ, राम कुमार सिंह प्रधानाचार्य, हीरा लाल राम निवास इंटर कॉलेज, खलीलाबाद एवं धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा (मा०) द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बुके, अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों, विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों को अपने सम्बोधन से कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु वंदन एवं अभिनन्दन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को दिव्यांगजन विभूतियों के बारे में बताते हुए प्रोत्साहित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य को सवारने एवं सुधारने के सुझाव दिया गया तथा यूपीएससी परीक्षा वर्ष 2015 में उनके ही बैंच में आईएफएस कैडर में चयनित दिव्यांग छात्रा के बारे मे बताते हुए प्रेरित किया कि दिव्यांगजन भी अब हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे है।
जिलाधिकारी द्वारा दौड प्रतियोगिता (बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों एवं विद्यार्थियों को सरकार द्वारा प्रदान किये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया तथा उपस्थित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया गया।
तत्पश्चात दिव्यांग बच्चों के विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा-कुर्सी दौड़, ट्राईसाइकिल रेस, रस्साकसी प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, विषय आधारित कला प्रतियोगिता, (पर्यावरण एवं जल संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, स्वच्छ स्कूल सुन्दर स्कूल, वृक्ष बचाओ) गायन प्रतियोगिता, (लोकगीत, भजन, देशगीत आदि), नृत्य एवं वादन प्रतियोगिता, छू कर पहचाना, फुटबाल प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया तथा जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया।रिपोर्ट- नवनीत मिश्र- 7398880066
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती