
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):
रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम, देवरिया में आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को जिला स्तरीय जूनियर बालिका ताइक्वांडो, पावरलिफ्टिंग एवं बालक हॉकी-वालिबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी रहे, जिनका स्वागत जिला क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि “देवरिया के खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर जनपद का नाम अवश्य रोशन करेंगे।”
प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम:
🔷 ताइक्वांडो (बालिका वर्ग):
स्वर्ण पदक विजेता – रिद्वी दीक्षित, अस्मिता सिंह, आयुषी कुशवाहा, अर्चना प्रजापति, स्नेहा पांडेय आदि।
रजत पदक विजेता – सिद्वी विश्वकर्मा, सुनिधि चौहान, आस्था तिवारी, रिया पांडेय, आदि।
🔷 पावरलिफ्टिंग (बालिका वर्ग):
स्वर्ण पदक विजेता – नेहा पटेल, सोम्या वर्मा, तुषिका वर्मा, अमृता, प्रज्ञा तिवारी, आदि।
रजत पदक विजेता – आकृति चौहान, सोनी चौहान, अकिता यादव, गुड़िया, आदि।
🔷 हॉकी प्रतियोगिता (बालक वर्ग):
सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया ने शारदा इंटर कॉलेज को 4-0 से और ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज ने बाके सिघड़ी देवरिया को 3-0 से हराया।
फाइनल मैच बारिश के कारण बीच में ही रोकना पड़ा, जिसके बाद टॉस के माध्यम से निर्णय लिया गया। टॉस में स्पोर्ट्स स्टेडियम देवरिया विजेता घोषित हुआ।
🔷 नोट: भारी वर्षा के कारण वालिबॉल के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले स्थगित कर दिए गए हैं, जिनकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
इस आयोजन में प्रशिक्षक गिरीश चंद्र सिंह, दिवाकर मणि त्रिपाठी, पूजा सिंह, शालिनी शर्मा, डॉ. डी.के. पांडेय सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित रहें।
More Stories
विकास कार्यों में कमी होने कारण पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर साधा निशाना
राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश बढ़ाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान
सीडीओ ने उत्कृष्ट व अनुशासित कार्यशैली के लिए तीन होमगार्डों को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित