Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसदर तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

सदर तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

समाधान दिवस में कुल 41 मामले पेश जिसमे 03 मामले मौके पर ही निस्तारित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 41 मामले पेश आये, जिसमें 03 मामलों को मौके पर ही निस्तारित करते हुए अवशेष मामलों के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करते हुए निर्धारित समय में निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि निस्तारण पारदर्शी तरीके से और नियमानुसार होना चाहिए। भूमि विवाद के मामलों में राजस्व और पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर प्रकरण को निक्षेपित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, तहसीलदार सदर अमित सिंह, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, सहायक आयुक्त उद्योग राकेश जयसवाल व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments