
महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। मेरी संस्कृति, मेरी पहचान संस्कृति उत्सव के तहत तहसील स्तर पर चयनित कलाकारों की जनपदस्तरीय प्रतियोगिता जनपद के बालाजी लॉन में संपन्न हुई।प्रतियोगिता में जनपद के स्थापित और नवोदित कलाकारों ने अपनी सुरीली और मनमोहक प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। एक ओर कैलाश रसिया, नूरजहां, जयकिशन और हरिश्चंद्र ने बिरहा लोक गीत के माध्यम से स्थानीय विरासत की छटा बिखेरी तो अमर अंजन, आस्था त्रिपाठी, श्वेता वर्मा और सुशीला जायसवाल जैसी युवा प्रतिभाओं ने अपनी मधुर प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर किया।
अपने संबोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने कहा कि संगीत एक ऐसी विधा है जो भावना प्रधान होती है और मनुष्य को आत्मिक सुकून प्रदान करती है। संगीत को सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है। इस अवसर का कलाकार लाभ सभी कलाकार उठाएं और देश और प्रदेश स्तर परी अपनी प्रतिभा से लोगों को अवगत कराएं।
जिला पंचायतीराज अधिकारी यावर अब्बास ने कहा कि यहां आए कलाकार बेहद प्रतिभाशाली हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मंडल और प्रदेश स्तर पर भी सभी लोग सफलता प्राप्त करेंगे।
सभी कलाकारों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने के लिए धन्यवाद देते हुए जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने आशा व्यक्त कि जनपद के कलाकार मंडल और राज्यस्तर पर भी अपनी प्रतिभा और बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों को प्रभावित करेंगे और जनपद का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर कृष्ण यादव, विजय शर्मा, रामप्रवेश सहित जनपद के अलग अलग हिस्सों से आए कलाकार और श्रोतागण उपस्थित रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम