Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेरी पूंजी मेरा अधिकार अभियान के तहत जिला स्तरीय जागरूकता कैम्प 19...

मेरी पूंजी मेरा अधिकार अभियान के तहत जिला स्तरीय जागरूकता कैम्प 19 दिसंबर को

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारत सरकार द्वारा वित्तीय क्षेत्र में बिना दावे वाली संपत्तियों के निस्तारण और आम नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित राष्ट्रीय जागरूकता अभियान मेरी पूंजी, मेरा अधिकार के अंतर्गत जनपद महराजगंज में एक जिला स्तरीय जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शहर के बालाजी लॉन, महराजगंज में आयोजित होगा।

इस विशेष कैम्प में जिले की प्रमुख बैंक शाखाओं, बीमा कंपनियों, डाक विभाग, म्यूचुअल फंड संस्थानों एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे। यहां आमजन अपनी बिना दावे वाली जमा राशि, निवेश, बीमा पॉलिसी, डाक बचत, म्यूचुअल फंड अथवा अन्य वित्तीय संपत्तियों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही संबंधित संस्थानों के प्रतिनिधि मौके पर ही दावे की प्रक्रिया को समझाने के साथ आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे, जिससे लोगों को अनावश्यक भटकाव से बचाया जा सके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी महराजगंज की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है। इस अवसर पर ऐसे लाभार्थियों को,जिनके मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण हो चुका है, उनके सेटल किए गए दावों के प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा आम नागरिकों को यह भी बताया जाएगा कि बिना दावे वाली पूंजी की पहचान कैसे करें और संबंधित बैंक या वित्तीय संस्था में दावा प्रस्तुत करने की सही प्रक्रिया क्या है।

ये भी पढ़ें – चार लेबर कोड्स के विरोध में श्रम भवन रांची के सामने विशाल प्रदर्शन, फरवरी 2026 में देशव्यापी आम हड़ताल की चेतावनी

जिला प्रशासन, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तथा सभी संबंधित वित्तीय संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस कैम्प का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी नागरिक की वैध पूंजी अनावश्यक रूप से बिना दावे के न रह जाए और उसे उसका पूरा अधिकार मिल सके।

जिला प्रशासन ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कैम्प में पहुंचकर मेरी पूंजी, मेरा अधिकार अभियान का लाभ उठाएं और अपनी वित्तीय संपत्तियों से जुड़े अधिकारों के प्रति जागरूक बनें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments