जिला जज ने किया सुलह समझौता केंद्र का निरीक्षण - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला जज ने किया सुलह समझौता केंद्र का निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे “राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान” के अंतर्गत जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा ने न्यायालय परिसर स्थित मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित मध्यस्थगण से कहा कि पक्षकारों के बीच सकारात्मक बातचीत का प्रयास करें और बातचीत के समय अनावश्यक व्यक्तियों को केबिन में न बुलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन मामलों की सुनवाई सुलह समझौता केंद्र में आ रही है, उनमें पक्षकारों को समय पर सूचित किया जाए। इसके लिए नोटिस, व्यक्तिगत कॉल या अन्य किसी माध्यम से जानकारी भेजकर उन्हें उपस्थित कराया जाए।
जिला जज ने यह भी कहा कि सार्थक बातचीत के जरिये अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कर अभियान को सफल बनाया जाए।