Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजनपद न्यायाधीश ने डीएम व एसपी के साथ कारागार का किया निरीक्षण

जनपद न्यायाधीश ने डीएम व एसपी के साथ कारागार का किया निरीक्षण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं, कारागार की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ जिला कारागार का किया निरीक्षण । इस दौरान जनपद न्यायाघीश, डीएम व एसपी ने पाकशाला, जेल चिकित्सालय व कारागार की बैरकों का निरीक्षण दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा कारागार की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए बन्दियों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं मुहैय्या कराए जाने तथा साफ-सफाई के स्तर को बनाएं रखने का निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शिवेन्द्र कुमार मिश्रा, कारागार अधीक्षक राजेश यादव, जेलर आन्द शुक्ला, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा, अजय कुमार, शेषनाथ यादव व अनीता सक्सेना, कारागार चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments