बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी ने स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर यादव, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच के पीठासीन अधिकारी संजीव कुमार त्यागी, जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शिवेन्द्र कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा की मौजूदगी में विधि विधान के साथ फीता काटकर तहसील सदर परिसर में स्थापित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच के भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के न्यायिक सदस्य अनिल त्रिपाठी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा, महामंत्री पुष्पांजलि मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष राम छबीले शुक्ल व राम नरायन मिश्रा, ए.आर.टी.ओ. प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारियों, अधिवक्तागण, गणमान्य व संभ्रान्तजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि गेंद घर परिसर में संचालित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच की जनपद न्यायालय से दूरी होने के कारण तहसील परिसर बहराइच के अधिवक्ता भवन को रिनोवेशन कर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच को यहां पर शिफ्ट किया गया है जिससे वादकारियों व अधिवक्ताओं तथा आमजन को न्याय प्राप्त करने में सुविधा होगी।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि