महराजगंज जिला कारागार निरीक्षण
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिला जज अरविंद मालिक, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने सोमवार को महराजगंज जिला कारागार का त्रैमासिक संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कारागार की समग्र व्यवस्था, सुरक्षा मानकों, कैदियों की स्थिति और स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की।
जिला जज अरविंद मालिक ने पुरुष बैरक, महिला बैरक, रसोईघर और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण कर कैदियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। उन्होंने बंदियों से उनकी समस्याएं पूछीं और उनके त्वरित निस्तारण हेतु जेल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए। जिला जज ने कहा कि सभी कैदियों के मानवाधिकारों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ समन्वय कर जेल में बंद जरूरतमंद कैदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया। बीमार बंदियों के लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी सलाह दी। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान जिला जज ने महिला बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।
निरीक्षण के बाद जिला जज ने कारागार की स्वच्छता और समग्र व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर सीजेएम मुकेश यादव, जेल अधीक्षक बी.के. गौतम सहित कई अधिकारी मौजूद रहें।
