Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित

जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा )। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति व औद्योगिक इकाइयों के कानून एवं सुरक्षा तथा जनपद स्तरीय एम0ओ0यू0 क्रियान्वयन इकाई से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में समिति के सदस्यों तथा ब्यापारियों के साथ की गयी। बैठक में पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम किये गये कार्यो की जानकारी उपायुक्त उद्योग तथा उद्यमिता द्वारा दी गई, जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में वर्ष 2023-24 में भौतिक लक्ष्य 76 तथा 220.40 लाख रू0मार्जिन मनी के सापेक्ष आनलाइन 98 आवेदनो की धनराशि 355.65 रू0लाख प्रेषित किया गया, जिसमें 77 आवेदन पत्रों की स्वीकृति प्राप्त हुआ है जिनकी रू0 236.73 लाख है। उन्होंने यह भी बताया कि 34 आवेदन पत्रों की धनराशि रू0 100.55लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना भौतिक लक्ष्य 96 आवेदन में 77 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजा गया, जिसमें 47 आवेदन स्वीकृत हो चुके है,तथा 15 आवेदन जिसकी धनराशि रू0 41.25 लाख वितरण किया गया है। एक जनपद एक उत्पाद में भौतिक लक्ष्य 15 के सापेक्ष 12 आवेदकों में रू025.13 लाख का वितरण किया गया है।
उपायुक्त राज्यकर अधिकारी आर0पी0 चौरसिया द्वारा बताया गया कि जिला उद्योग तथा जी0एस0टी0 में रजिस्ट्रेशन करा कर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर लिये है उनके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ब्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 10 लाख रुपए दिये जाने का प्राविधान किया है। जिसमें किसी प्रकार की दुर्घटना के तहत मृत्यु होने पर परिवार को 10 लाख रुपए सरकार द्वारा दिये जायेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ब्यापारी दुर्घटना के तहत जनपद के 04 ब्यापारियों की दुर्घटना में मृत्यु पश्चात 10-10 लाख रुपए दिये जाने है। जिसमें स्व0आदित्य नारायण पाण्डेय पत्नी श्रीमती अंकिता भिटौली बाजार, स्व0महेंद्र मद्धेशिया पत्नी श्रीमती रंजू ग्राम व पोस्ट भैसही बाजार कुशीनगर,राजू जायसवाल श्रीमती नीलम जयसवाल भगवानपुर नौतनवा, तथा स्व0 अशोक पटेल पन्ति श्याम लता महराजगंज को दिया जाना है।
बैठक में उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, अधिशासी अभियंता विद्युत राहुल शर्मा, सी0ओ0अजय कुमार चौहान,एल डी एम भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य अधिकारी तथा सुरेश रूंगटा,विजय जायसवाल, फूलचन अग्रवाल, दीपक प्रजापति, हरिओम पाण्डेय,व अन्य ब्यापारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments