Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बिंदुवार व्यक्तिगत शौचालय हेतु प्राप्त आवेदनों, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, निर्माण हेतु भुगतान की प्रगति, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, आदर्श ग्राम चयन हेतु सत्यापन आदि की बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि व्यक्तिगत प्रत्येक ब्लॉक में न्यूनतम एक ग्राम पंचायत में आरआरसी की स्थापना हेतु कार्यवाही तत्काल शुरू करें, साथ ही ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट की भी स्थापना का कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि बीडीओ उपयुक्त स्थल का चयन करते हुए ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण भी कराएं।
उन्होंने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को प्राथमिकता पर रखते हुए गुणवतापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया और इस संदर्भ में किए गए कार्यों का रैंडम सत्यापन जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ और अभियंता की संयुक्त टीम द्वारा कराने हेतु निर्देशित किया। मॉडल ग्राम पंचायत के चयन हेतु बीडीओ को स्थलीय सत्यापन का निर्देश दिया। उन्होंने व्यक्तिगत शौचालय हेतु प्राप्त आवेदनों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने हेतु सभी बीडीओ को निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि बीडीओ क्षेत्र में निकलकर निर्माण कार्यों की जांच करें और भ्रमण आख्या 10 दिन के भीतर जमा करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी बीडीओ क्षेत्र में निकलें और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करें। साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को भी समय-सीमा के भीतर निस्तारित करें। उन्होंने आदर्श ग्राम पुरस्कार हेतु न्यूनतम18 ग्रामों की सूची डीपीआरओ कार्यालय को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान पीडी राम दरश चौधरी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, सभी बीडीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments