संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत तिब्बत समन्वय संघ की श्री गोरक्षपीठ गोरखपुर से प्रारंभ हुई कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प जन जागरण यात्रा के जनपद आगमन पर बीटीएसएस की राष्ट्रीय मंत्री डॉ सोनी सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा संयोजक व राष्ट्रीय महामंत्री रामकुमार सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री विजय मान, यात्रा सह संयोजक संदीप त्यागी रसम, प्रांत अध्यक्ष श्रीकांत मणि त्रिपाठी, शिवेंद्र विक्रम सिंह, सारंग मान सहित यात्रा में शामिल सभी यात्रियों का स्वागत किया गया।
यात्रा के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए संयोजक रामकुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 1959 से चीन द्वारा तिब्बत पर कब्जा करने से सनातनी समाज को अपने आराध्य देव भगवान शिव की पूजन अर्चन करने में कठिनाइयां आ रही हैं। इन कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से कैलाश मानसरोवर महासंकल्प जनजागरण यात्रा निकाली गई है। इस यात्रा के माध्यम से भारतीयों में भगवान शिव के प्रति प्रेम एवं राष्ट्रहित चिंतन का प्रयास किया जा रहा है तथा चीन निर्मित वस्तुओं को बहिष्कृत करने का आह्वाहन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय महामंत्री विजय मान ने कहा कि राष्ट्र हित चिंतकों को इस यात्रा में मदद करने की आवश्यकता है। जिससे हमारा राष्ट्र सशक्त हो और विश्व गुरु बन सके।
सह संयोजक संदीप त्यागी रसम ने अपने संबोधन में कहा कि कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प जनजागरण यात्रा शुक्रवार से गोरखपुर से चल कर संत कबीर नगर, बस्ती, अयोध्याधाम, लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, वृन्दावन, दिल्ली, गजप्रस्थ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रूड़की, हरिद्वार से देहरादून 25 मई को पहुंचेगी।
उन्होंने सभी से जनजागरण यात्रा संकल्प के 21 करोड़ संकल्प लक्ष्य पूर्ति हेतु संकल्प कराया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, अमर राय, डॉ विनय, उमाशंकर पांडेय, ई सुधांशु सिंह, नीलमणि, विवेक मिश्र, सूरज सिंह सहित हजारों लोग यात्रा में शामिल रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती