Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedजिला गंगा व वृक्षारोपण , पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न

जिला गंगा व वृक्षारोपण , पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न

गो आश्रय स्थलों पर वृक्षारोपण कराने तथा नदियों के किनारे अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय स्थित सभागार में जिला गंगा समिति एवं वृक्षारोपण तथा पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न हुई। जिला गंगा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतो में ठोस एवं द्रव्य पदार्थों के अपशिष्ट को नदियों में प्रवाहित करने से रोकने हेतु एमआरएफ सेंटर के निर्माण के अद्यतन की स्थिति जानकारी ली। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में द्रव्य एवं ठोस पदार्थ के अपशिष्ट को नदियों में प्रवाहित से रोकने हेतु सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के स्थल का चिन्हीकरण हो चुका है। शीघ्र ही आगे की कार्रवाई की जानी है। जिलाधिकारी ने नदियों के किनारे स्थित ग्राम पंचायत में नदियों के जल को स्वच्छ रखने हेतु नदी किनारे स्थित ग्राम पंचायत में जागरूकता फैलाने के साथ ही कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था करने के भी के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। इसके अलावा उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को नदी के किनारे स्थित गांव में जैविक खाद का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने को भी कहा तथा गांव के किसानों में रासायनिक खादों को छोड़ जैविक खाद प्रयोग करने हेतु जागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए।जनपद स्थित पकड़ीताल, तालतरोय, नरजा ताल में मखाना, सिंघाड़ा की खेती करने तथा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु उन्होंने उद्यान विभाग को किसानों का शीघ्र चयन कर इसकी पैदावार प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी स्कूल,कॉलेज में नदियों को स्वच्छ रखने हेतु छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने को कहा। नदियों के किनारे अतिक्रमण को देखते हुए उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को अतिक्रमण चिन्हित कर हटाने तथा खाली स्थलों पर वृहद वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बायोमेडिकल वेस्ट की सूचना नियमित उपलब्ध कराने तथा अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण का औचक निरीक्षण नगर पालिका परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ करने के निर्देश दि। जिला वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने जिन विभागों द्वारा शत प्रतिशत जियो टैगिंग कार्य अभी पूर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल जिओ टैगिंग कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा पौधों की जीवित प्रतिशत की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद को इस वर्ष कुल 3050860 वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है,जिसमें वन विभाग को 13 लाख 98 हजार 200 पर्यावरण विभाग को 141000, ग्राम्य विकास विभाग को 1106000, नगर विकास विभाग को 16000 कृषि विभाग को 181000 तथा उद्यान विभाग को 113000 प्रमुख हैं। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदाई का कार्य पूर्ण करने तथा वृक्षों का उठान करते हुए शत प्रतिशत वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी पीके पांडे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments