July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा का जिला कार्यकारणी गठन किया गया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ।अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा की एक बैठक जिला अध्यक्ष रितेश गुप्ता के दाल मिल भिनगा रोड स्थित प्रतिष्ठान पर हुई । बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी संजय गुप्ता ने किया । बैठक में जनपद का अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा की जिला कार्यकारणी गठन किया गया , जिसमे जिले के प्रतिष्ठित गल्ला व्यवसाई राधे श्याम गुप्ता को संरक्षक , मटरू दाल एंड राइस मिल के प्रोपराइटर रितेश गुप्ता को जिला अध्यक्ष , अभिषेक गुप्ता को जिला महामंत्री , जिला कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता ,जगदीश गुप्ता और जय प्रकाश गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष ,अम्बरीष गुप्ता को जिला प्रचार प्रमुख बनाया गया ।
इसके अतिरिक्त कैसरगंज और नानपारा तहसील के पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई , जिसमे कैसरगंज तहसील ,जय प्रकाश गुप्ता को अध्यक्ष,अम्बरीष कुमार गुप्ता को महामंत्री ,बालकिशन गुप्ता को उपाध्यक्ष, महेश गुप्ता को संगठन मंत्री , इन्द्र कुमार गुप्ता को संगठन मंत्री, ओमप्रकाश गुप्ता सदस्य कार्यकारणी मनोनित किया गया । नानपारा तहसील में राजेन्द्र कुमार तहसील अध्यक्ष अंकित कुमार गुप्ता तहसील महामंत्री गौतम गुप्ता तहसील उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता प्रचार मंत्री बनाया गया है ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रितेश गुप्ता ने कसौधन समाज की एकता पर बल देते हुए कहा की आज के समय में वैश्य समाज खासतौर पर कसौधन समाज को अपना वाजिब हक और सम्मान भी नही मिल रहा है।
समाज के लोगो को अपना सम्मान हासिल करने के लिए जरूरी है की कसौधन समाज के सभी लोग अपने व्यक्तिगत मतभेद भुला कर एक मंच पर एक साथ खड़े हो । इसके लिए ही बहराइच में अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा की जिला कार्यकारणी का गठन किया गया है और अब हमारा ये प्रयास होगा की बहराइच में जो भी हमारे कसौधन् समाज के बंधु बिखरी हुई मोतियों की तरह अलग अलग है उन्हे एक धागे में पिरोकर मोतियों की एक माला बना दी जाए, क्योंकि बिखरी हुई मोतियों से कही ज्यादा कीमती मोतिया की एक माला होती है ।
इस बैठक में आगामी 24 अगस्त को गोंडा में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू कसौढ़न जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में जिले से भारी संख्या में कसौद्धन बंधुओ के शामिल करने की रणनीति बनी । इस बैठक में ये निश्चय किया गया की जिले से भारी संख्या में कसौधन समाज के लोग गोंडा जायेगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू कसौधन को अपनी शुभकामनाएं देंगे ।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष रितेश गुप्ता ,जिला प्रभारी संजय गुप्ता , संरक्षक राधे श्याम गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता ,जिला उपाध्यक्ष और सदस्य जिला पंचायत जय प्रकाश गुप्ता जिला महामंत्री अभिषेक गुप्ता ,जिला कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता , जिला प्रचार प्रमुख अम्बरीष गुप्ता , सुरेश गुप्ता ,आदि लोग उपस्थित रहे ।