December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक में जिला कार्यकरिणी विस्तार पर हुई चर्चा

तकम्मस खां को जिला मंत्री पद की जुम्मे दारी सौंपी गई

धीरेंद्र कुमार शर्मा को बनाए गए मीडिया प्रभारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । अखिल भारतीय प्रधान संगठन के तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार में बैठक का आयोजन कर ग्राम पंचायतों को और अधिक स्वायत्त तथा पारदर्शी विकास एवं स्वच्छ ग्राम बनाने का सामुहिक संकल्प लिया गया।
जिला ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान संघ जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र ने कहा की प्रधान संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रवास व बैठकें आयोजित कर ब्लॉक स्तरीय संगठनों को भी सक्रिय करने का अभियान चलाए जाने की सहमति बनाई गई है।
साथ ही ब्लॉक स्तरीय संगठन को प्रभावी बनाने के लिए खण्ड विकास प्रभारी बनाये जाने की मुहिम शुरू की गई है।
जिला अध्यक्ष भगवान दीन मिश्र ने कहा की विकास कार्यों में बाधा पहुँचाये जाने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करवाने की दूरगामी योजना बनाई गई है। प्रधान संघ महामंत्री सूर्य प्रकाश बुल्लू सिंह ने संगठन को मजबूत बनाकर पारदर्शी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर बल देते हुए विकास कार्य मे बाधा पहुचाए जाने वाले लोगों को ग्राम पंचायत विकास द्रोही बताते हुए इनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करवाये जाने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पर्यवारण संरक्षण के लिए पंचवटी प्रजाती के वृक्षों का अधिकाधिक संख्या में रोपण कर उन्हें ग्राम पंचायत निधि से संरक्षित किये जाने का आवाहन किया।
आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया की प्रत्येक ग्राम पंचायत को विकास की दृष्टि से और अधिक मजबूत बनाने के लिए ग्राम प्रधानों का विशेष जागरण अभियान चलाया जाना ग्राम पंचायत हित मे होगा।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री व पंचायत राज मंत्री के निर्देशानुसार वे स्वयं सुदूर ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर रहे हैं ,और शौचालय
व सामुदायिक शौचालय तथा आवासों की गुणवत्ता का अवलोकन कर स्वच्छता पेय जल तथा पर्यावरणअभियान पर विशेष बल दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विकास कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी और इस कार्य मे प्रधानों का हर सम्भव सहयोग भी किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष गुलाम वारिश ने किया।इस अवसर पर प्रधान संगठन की ओर से प्रधान प्रतिनिधि तकम्मस खा को जिला मंत्री व पत्रकार धीरेंद्र शर्मा को जिला मीडिया प्रभारी पद पर मनोनयन भी किया गया।
आयोजित वैठक में प्रमुख रूप से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम सुंदर पाण्डेय उपाध्यक्ष राम कुमार , उपाध्यक्ष अनिल निषाद , जिला मंत्री राजेन्द्र यादव , बाबा मंगल दास विकास खण्ड अध्यक्ष बराती लाल वर्मा , शिव शंकर मौर्य , संतोष तिवारी सुरेश त्रिवेदी , अध्यक्ष बलहा शादिर हुसैन आदि उपस्थित थे।
समापन अवसर पर जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों को हराभरा रखने के लिए अधिकाधिक संख्या में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण व उनके संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।