Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला पर्यावरण व गंगा समिति की बैठक संपन्न

जिला पर्यावरण व गंगा समिति की बैठक संपन्न

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण व गंगा समिति और जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने डीएफओ महराजगंज को विभागवार आवंटित लक्ष्य को प्रेषित करने का निर्देश दिया, ताकि संबंधित विभाग माइक्रो प्लान तैयार कर वृक्षारोपण को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कर सके। उन्होंने इस बार जनपद में एवेन्यू और थीम आधारित वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने जिला उद्यान विभाग को नगर पालिका महराजगंज में नींबू पार्क, जबकि वन विभाग को औषधि पार्क के रूप में वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सड़कों के किनारे सजावटी वृक्षों की प्रजातियां लगाने का निर्देश दिया। जनपद में मियावाकी वृक्षारोपण करने हेतु भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया। नगरीय निकायों में हरसिंगार, गुड़हल, गुलमोहर और अमलताश जैसी प्रजातियों के वृक्षारोपण को भी बढ़ावा देने का निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान में जनभागीदारी को सुनिश्चित करें और लोगों की सहमति लेते हुए उनके घरों के सामने एक–एक पौधा लगाएं।
पर्यावरण समिति की बैठक में डीएफओ द्वारा मानव–जानवर संघर्ष के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने सहमति व्यक्त करते हुए डीपीआरओ को निर्देश दिया कि जंगल की परिधि के आस–पास स्थित गांवों को पूर्णतः खुले में शौचमुक्त करें और लोगों को जागरूक करें की शाम के बाद घरों से अकेले बाहर निकलने से बचें, विशेषकर महिलाएं और बच्चे। उन्होंने विद्युत विभाग को परिधि पर स्थित गांवों में रात्रिकालीन विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही डीपीआरओ को ग्राम पंचायत के माध्यम से ऐसे गांवों स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्देश दिया। जंगल में लगाई जाने वाली आग को लेकर कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग ऐसा करते मिलें, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को वन में पशु चराने से रोकने और जंगल के नजदीक आवारा गोवंशीय पशुओं को पकड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मानव–पशु संघर्ष रोकने के लिए समन्वित प्रयास की आवश्यकता है। इस संदर्भ में संबंधित विभाग कार्यवाही के साथ जन-जागरूकता को भी बढ़ाएं।
गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने नदियों और जल स्रोतों को प्रदूषणमुक्त रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान डीएफओ महराजगंज नवीन प्रकाश शाक्य, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ नीना वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments