देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) जितेंद्र प्रताप सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 के निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2022-23 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान पार्टी रवानगी स्थल तथा मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम का चयन किया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से आख्या प्राप्त की तथा प्राप्त आख्या के क्रम में उन्होने जनपद देवरिया के समस्त नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों के लिए मतदान पार्टी रवानगी स्थल तथा मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम का चयन किया है। उन्होंने नगर पालिका परिषद गौरा बरहज एवं नगर पंचायत भलुअनी हेतु पार्टी रवानगी स्थल तहसील कैम्पस बरहज तथा मतगणना स्थल/स्ट्रांग रुम बाबा राघव दास बीडीपीजी कालेज गौरा बरहज का चयन किया है।
इसी प्रकार नगरपालिका परिषद देवरिया, नगर पंचायत गौरी बाजार, रामपुर कारखाना, बरियारपुर, पथरदेवा, बैतालपुर, तरकुलवा एवं हेतिमपुर हेतु मतदान पार्टी रवानगी स्थल के लिए राजकीय इंटर कालेज देवरिया तथा मतगणना स्थल/स्ट्रांग रुम के लिए महाराज अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया का उन्होेंने चयन किया है। नगर पंचायत रुद्रपुर एवं मदनपुर हेतु मतदान पार्टी रवानगी स्थल तथा मतगणना स्थल/स्ट्रांग रुम के लिए सतासी इंटर कालेज रुद्रपुर का चयन किया है। नगर पंचायत भाटपाररानी हेतु मतदान पार्टी रवानगी स्थल तहसील भाटपाररानी एवं मतगणना स्थल/स्ट्रांग रुम के लिए बाबा राघव दास कृषक इंटर कालेज भाटपाररानी का चयन किया है। नगर पंचायत सलेमपुर, भटनी, मझौलीराज तथा लार हेतु उन्होंने मतदान पार्टी रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल/स्ट्रांग रुम के लिए बीएन इंटर कालेज मझौलीराज का चयन किया है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती