Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशांतिपूर्ण वातावरण हेतु ड्यूटी के दृष्टिगत जनपद 5 जोन में विभाजित

शांतिपूर्ण वातावरण हेतु ड्यूटी के दृष्टिगत जनपद 5 जोन में विभाजित

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 07 मार्च को रात्रि में होलिका दहन, 08 मार्च को होली तथा शब -ए -बारात मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद में होली का त्यौहार सकुशल शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टरवार कार्यकारी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने संपूर्ण जनपद को 5 जोन में बांटा है, जिसमें सुपर जोनल मजिस्ट्रेट /पुलिस अधिकारी /जोनल मजिस्ट्रेट/ पुलिस अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी गण की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने निर्देश दिया है कि सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले थानों/स्थानों के सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उनके सापेक्ष नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी का पर्यवेक्षण एवं होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
पूरी ड्यूटी के दौरान प्रत्येक दो-दो घण्टे पर कन्ट्रोल रुम को उक्त सेट से या कन्ट्रोल रूम को उक्त सेट से या कन्ट्रोल रूम के सीयूजी 9454417471/05568 227811 पर अपनी लोकेशन व कुशलता नोट करायेगें। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन के अनुसार अनुपालन करना सुनिश्चित करेगें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments