
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)। सहायक निदेशक कारखाना गोरखपुर एसके सिंह ने बताया कि अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में जिला संकट स्थिति समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कुशीनगर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा भविष्य में संभावित औद्योगिक आपदा, दुर्घटना को जिला प्रशासन के सहयोग से प्रभावी ढंग से रोकने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
इस क्रम में जनपद कुशीनगर में स्थापित खतरनाक व अति खतरनाक प्रकृति के कारखानों में उपयोग में लिए जा रहे सुरक्षा मानकों व उनकी दुर्घटना के सापेक्ष क्या-क्या तैयारी कारखाने द्वारा की जाती हैl इस पर चर्चा की गई।
सहायक निदेशक कारखाना एस के सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि कारखानों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी हो रही हैl जिससे रिस्क फैक्टर भी बढ़ता जा रहा है। अतः इसके सापेक्ष कि सी भी औद्योगिक आपदा हेतु तैयारी जरूरी हैl
उन्होंने बताया कि जनपद में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैl अतः कारखानों की संख्या के दृष्टिगत एक बर्न वार्ड का प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेज दिया जाएl जिससे भविष्य में कोई औद्योगिक आपदा आने पर तत्परता से निपटने में सक्षम हुआ जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा सहमति प्रदान करते हुए पत्र के माध्यम से एक बर्न वार्ड खोलने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि चीनी मिल के लिए उपयोग में लाए जा रहे ट्रॉला से आए दिन दुर्घटना घटित होती है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ व कारखाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भविष्य में गन्ने की ढुलाई की जाए तब अंडर लोडिंग व ट्रॉली पर लाइट लगाकर ही किया जाए। ढुलाई में लगे ठेकेदारों से शपथ पत्र लिया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव, सीओ सदर कुंदन सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रदूषण विभाग के प्रतिनिधि, सुरक्षा अधिकारी रघुनाथ सिंह, मानवेंद्र अनिल सिंह, शैलेंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा आदि सम्मिलित हुए।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस