October 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला कांग्रेस कमेटी ने जन संवाद किसान चौपाल का किया आयोजन

बदायूं(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार ब्लॉक वजीरगंज के ग्राम अंगथरा युवा कांग्रेस समाजसेवी आजे अली द्वारा जनसंवाद किसान चौपाल सभा का आयोजन अपनी चौपाल पर किया गया। किसान संवाद चौपाल सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने की कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रजनी सिंह सदस्य जिला पंचायत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई ।जन संवाद किसान चौपाल सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की आज किसानों की बात करने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी न्याय यात्रा पर निकले हैं, उन्होंने अपने हर सभा में यह घोषणा की है कि किसानों का फसल का मूल्य मिनिमम प्राइज सपोर्ट पर होना चाहिए और हम कांग्रेस के लोग भी आपके बीच यही कहने आए हैं कि अगर कांग्रेस को आप लोग सत्ता में लाते हो और इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो निश्चित रूप से सबसे पहले किसानों का मूल्य सरकार मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर लेने का प्रस्ताव पारित करेगी।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रजनी सिंह ने कहा कि आज हर गरीब मजदूर और किसान की बात उठाने के लिए कोई पार्टी आपके बीच में है तो वह कांग्रेस पार्टी है और हम सबको इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को यहां से विजई बनाकर भेजना होगा, प्रत्याशी कोई भी हो आप सभी लोगों को समझना होगा कि आपके बीच आपका नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सुरेश राठौर एडवोकेट ने कहा कि देश की जनता इंडिया गठबंधन की तरफ देख रही है और इस सांप्रदायिकतावादी वाली सरकार को गिराने के लिए आपके बीच इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी मौजूद है, जिसको कि आप मजबूती के साथ लड़ाने का प्रयास करें। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा की देश बहुत विषम परिस्थितियों में गुजर रहा है और हम सब का कर्तव्य है कि देश को आगे ले जाने के लिए हम सभी मिलकर इंडिया गठबंधन का साथ दें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा नेता आजे अली ने कहा कि आज कांग्रेस के लोग हमारे बीच आए हैं हम उन्हें आश्वासन देते हैं कि हम सभी लोग कांग्रेस से जुड़कर कांग्रेस संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे ।कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वजीरगंज के अध्यक्ष नरेंद्र कठेरिया, नगर कांग्रेस कमेटी वजीरगंज के अध्यक्ष सोमपाल शाक्य ने भी उपस्थित किसान चौपाल सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मुसर्रत खान, बाबू, इस्तगारखान इरफान खान, इकरार मियां अख्तर राजा खान, डॉक्टर लियाकत अली ओवैस खान, मोहम्मद राजा अली नबी ,सफी खान, नत्थू खान, बाबू खां इकबाल खान , मेराजुद्दीन, नज़ाकत खान ,ओमप्रकाश राजाराम प्रीति पाल रमेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।