Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमाकपा के जिला कमेटी की बैठक संपन्न

माकपा के जिला कमेटी की बैठक संपन्न

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी एवम ब्रांच मंत्रियों की संयुक्त बैठक दिनांक 16जनवरी 2023 को सलेमपुर क्षेत्रीय कार्यालय पर कामरेड साधुसरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला मंत्री जयप्रकाश यादव द्वारा पूर्व के कार्यों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया जिस पर सभी साथियों ने अपनी राय दी जो सर्व समत्ति से स्वीकृत किया गया। बैठक में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती आजादी बचाओ दिवस समारोह के रूप में तथा गांधी जी की शहादत दिवस भाईचारा और सदभाव दिवस समारोह आयोजित कर मनाने का निर्णय लिया गया। 16 फरवरी तक पार्टी का सांगठनिक कार्य पूर्ण करने, अस्थानीय मुद्दों के साथ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध जनांदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सतीश कुमार,रामनिवास यादव, हरिबंद ,हरिकृष्ण कुशवाहा, गंगा देवी ,जयप्रकाश सिंह, राजेन्द्र चौहान, सुदर्शन प्रसाद सहित 15ब्रांचों के मंत्री मौजूद रहे। 19 व 20जनवरी को भाटपार व सलेमपुर क्षेत्रीय कमेटी बैठक करने का निर्णय लिया गया। नथुनी कुशवाहा नरेन्द्र देव पहवारी तारा देवी रामछठु सुशील यादव रामनरेश सिंह संजय विजय दर्शन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments