बलिया(राष्ट्र की परम्परा) भरौली पुल से ट्रकों के अवैध परिवहन पर सख्ती, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश अवैध ट्रक संचालन पर जिला प्रशासन सख्त, भरौली व माझीघाट पर लगेंगे हाई-क्वालिटी कैमरेनंबर प्लेट ढककर ट्रक पार कराने वालों पर होगी कार्रवाई, भरौली पुल पर 24 घंटे निगरानी टीम तैनात रहेगीबलिया बिहार की ओर से आने-जाने वाले ट्रकों के अवैध परिवहन और राजस्व हानि की लगातार मिल रही शिकायतों पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि भरौली मार्ग से प्रतिदिन लगभग 700 ट्रक गुजरते हैं, जिनमें से कई चालक इंटर स्टेट ट्रांजिट पास (आईएसटीपी) से बचने के लिए नंबर प्लेट ढकने या बदलने जैसी अवैध हरकतें करते हैं। इससे प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है।जिलाधिकारी ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि भरौली पुल पर उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाए जाएं और उन्हें आईएसआईपी सिस्टम से जोड़ा जाए। साथ ही माझीघाट पर भी कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश खनन अधिकारी को दिया गया। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर 24 घंटे निगरानी के लिए परिवहन विभाग, खनन विभाग, पुलिस और एक मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम बनाई जाए। एक टीम भरौली पुल पर और दूसरी टीम माझीघाट पर तैनात रहेगी। बैठक में यह भी बताया गया कि जिले के करीब 50 ट्रक मालिकों पर कई बार चालान काटा गया है, लेकिन उन्होंने अब तक जुर्माना जमा नहीं किया है। इस पर जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे ट्रक मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए — वसूली सुनिश्चित की जाए, एफआईआर दर्ज कर लाइसेंस निरस्त किए जाएं ताकि अन्य लोग भी सबक लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, एडीएम अनिल कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अवैध ट्रक संचालन पर जिला प्रशासन सख्त
RELATED ARTICLES
