मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। अंधेरी पूर्व की जानी मानी समाजसेविका मेरी ग्रेस के जीवन मित्र फाउंडेशन की ओर से स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री विशेष रूप से नोट बुक, पेन, पेंसिल, कंपास बॉक्स और टिफिन बांटा गया । इस अवसर पर स्कूली बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रमुख रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर पश्चिम के जिला अध्यक्ष हुसेन पठाण उपस्थित थे। बता दें पिछले काफी समय से समाजसेविका मेरी ग्रेस अपने फाउंडेशन के जरिए स्कूली बच्चों में समय समय पर शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया करती है। शैक्षणिक सामग्री का वितरण करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हुसेन पठाण ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है। कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के दौर में अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की होड मची हुई है। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की कोशिश करें। पठाण ने जीवन मित्र फाउंडेशन की मुखिया मेरी ग्रेस को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने फाउंडेशन के जरिए स्कूली बच्चों, गरीबों की समय समय पर मदद करती रहती हैं जो कि काबिले तारीफ है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
जीवन मित्र फाउंडेशन की ओर से स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण

More Stories
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक