February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बंटवारे को लेकर दो भाइयों में हुआ विवाद रिपोर्ट दर्ज

हरपालपुर/ हरदोई(राष्ट्र की परम्परा)
अरवल थाना क्षेत्र के चांदापुर गांव में बंटवारे के विवाद में सगे भाइयों में हुई मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अरवल थाना क्षेत्र के चांदापुर गांव निवासी बृजेश पुत्र प्रभुदयाल ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि, बंटवारे के हिस्से में उसने दूसरे भाई प्रवेश व रत्नेश के हिस्से का मकान ढाई लाख रुपए में खरीद लिया था। कब्जे को लेकर विवाद हुआ, जिसमें मारपीट होने लगी। दूसरे भाई प्रवेश दीक्षित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया बंटवारे में मिले मकान पर बृजेश, देवेश आदि जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसको लेकर मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष श्यामू कनौजिया ने बताया दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।