Friday, October 17, 2025
HomeNewsbeatआईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय सीमा के अंदर करे निस्तारण ,डीएम

आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय सीमा के अंदर करे निस्तारण ,डीएम

खराब प्रगति वाले विभागों को अगली समीक्षा बैठक में लगनतापूर्वक कार्य करते हुए रैंकिंग को सुधारने के दिए निर्देश

राष्ट्र की परम्परा

मऊ । जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व वसूली तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान माह हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष व्यापार कर में 59.85 प्रतिशत, स्टैंप रजिस्ट्रेशन में 102.31 प्रतिशत, परिवहन कर में 76.24 प्रतिशत,आबकारी में 92.62 प्रतिशत,वन में 166.50 प्रतिशत, खनन में 67.33 प्रतिशत, भू राजस्व में 13.51%, विद्युत देय में 63.19 प्रतिशत वसूली पाई गई। जिलाधिकारी ने ऐसे समस्त विभागों को जिनके माह के सापेक्ष वसूली कम है, इस माह में शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर वसूली में तेजी लाने को कहा। सीएम डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान एम ओ यू मॉनिटरिंग में ग्रेडिंग खराब होने पर जिलाधिकारी ने इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आबकारी विभाग बी ग्रेड में होने पर जिला आबकारी अधिकारी को माह अक्टूबर में विशेष प्रयास करते हुए ए ग्रेड में लाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान अभिलेख त्रुटि सुधार में बी, आरसीसीएमएस में सी तथा धारा 116 सी ग्रेड पाई गई। इसके अलावा धारा 34 में बी एवं भू आवंटन पट्टा में बी ग्रेड पाई गई। जिलाधिकारी ने धारा 24 में कुल विचाराधीन वादों को समस्त तहसीलदारों को लगनतापूर्वक लगकर निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने 45 दिन से अधिक एवं 3 माह से कम अवधि के लंबित वादों को भी पूरे मनोयोग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की समीक्षा के दौरान तहसील सदर एवं मोहम्दाबाद गोहना में प्रकरण का अधिक दिन से लंबित होने पर उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को इसमें साप्ताहिक समीक्षा करते हुए निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। आईजीआरएस की समीक्षा में जनपद की रैंकिंग खराब होने पर जिलाधिकारी द्वारा जिन विभागों द्वारा आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं किया जा रहा है उनको प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अंदर करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों द्वारा स्वयं मौके पर जाकर किया जाए। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पैमाइश धारा 24 तथा धारा 116 की समीक्षा में ग्रेडिंग खराब पाए जाने पर जिला अधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी को कानूनगो एवं लेखपालों द्वारा प्रेषित आख्याओं की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा समय से आख्या प्राप्त कर वादों के निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी दिनेश मिश्र, आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार,एआईजी स्टांप राकेश सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments