बेबी केयर इंडस्ट्री के बेहतरीन प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)l भारत के प्रमुख बी2बी प्रदर्शनी के आयोजक, इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने मुंबई, बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में सीबीएमई इंडिया के चिल्ड्रेन, बेबी और मैटरनिटी एक्सपो इंडिया के आठवें संस्करण की मेजबानी की। यह इवेंट नई ऊर्जा और गतिशील मार्केट की रणनीतिक समझ के साथ पांच साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट ने चाइल्ड बेबी मैटरनिटी प्रॉडक्ट्स के सबसे बड़े सोर्सिंग इवेंट के तौर पर भारत ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है। इंडियन बेबी केयर प्रॉडक्ट्स मार्केट महत्‍वपूर्ण विकास के लिए तैयार है। इस तीन दिवसीय इवेंट में नवजात शिशु की देखभाल, कपड़ों, जूतों, मां और शिशु के काम आने वाले सभी प्रॉडक्ट्स, कॉन्ट्रैक्ट, मैन्युफैक्चरिंग, लाइसेंसिंग, खिलौने और प्राइवेट लेबलिंग आदि सभी प्रमुख श्रेणियों का प्रदर्शन एक की छत के नीचे किया गया। सीबीएमई इंडिया में बी2बी मीटिंग के लिए समर्पित जोन है। इस प्रदर्शनी से खरीदारों और प्रदर्शकों को काफी आकर्षक अवसर मिलेंगे। प्रदर्शनी के भव्य उद्घाटन समारोह में कई विशिष्ट हस्तियां शामिल हैं। इस प्रदर्शनी में मुंबई के फेडरेशन ऑफ ऑबिस्ट्रेटिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. नंदिता पालशेतकर, सेलिब्रिटी मिस मिताली ठाकरे, चिक्को इंडिया के सीईओ राजेश वोरा, मलाड में बच्चों के अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एलन मार्क परेरा, इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास और इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के सीनियर पोर्टफोलियो निदेशक पंकज शेंदे शामिल हुये थे। इस प्रदर्शनी में 150 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रैंड्स का प्रदर्शन किया गया, जिसने बेबी केयर इंडस्ट्री से जुड़े हर हितधारक के लिए इस प्रदर्शनी में शामिल होना अनिवार्य बना दिया। इस प्रदर्शनी में कई ब्रैंड्स के प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन किया गया, जिसमें चिक्को, बेन बेनी, आर फॉर रैबिट, बेबी गो, कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में मशहूर फीनिक्स प्लास्टोवेयर और इंफेंटसो, पोल्का टॉट्स, ओले किड्स शामिल थे। इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “सीबीएमई इंडिया ने बढ़ती आमदनी, मातृ एवं शिशु की सेहत के प्रति जागरूकता जगाने और गर्भावस्था के दौरान और उसके बाद अपनी देखभाल की बदलती संस्कृति से प्रेरित होकर इस क्षेत्र में, अपने सफर की शुरुआत की है। इसके साथ ही सरकार भी मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य की बेहतर ढंग से देखभाल के उद्देश्य से कई पहल की है। इस अवसर पर बोलते हुए, किको इंडिया के सीईओ, राजेश वोरा ने कहा, “हमारा मानना है कि भारत में बच्चों और शिशु देखभाल उत्पादों के लिए अपार संभावनाएं हैं, जहां जागरूकता और पैठ अभी भी शुरुआती चरण में है। चीकू इस क्षेत्र में एक अग्रणी वैश्विक ब्रांड है, जिसकी जड़ें इटली में हैं, हमने इस उद्योग के विकास को प्रत्यक्ष रूप से देखा है। भारत में अपने 14 वर्षों के दौरान, हमने यह सुनिश्चित किया है कि माता-पिता के पास विभिन्न उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला तक पहुंच हो।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

🕰️ १६ अक्टूबर : इतिहास के आईने में संघर्ष, परिवर्तन और गौरव के रंग

बंगाल विभाजन : स्वदेशी चेतना की ज्वाला (1905)१६ अक्टूबर १९०५ को लॉर्ड कर्ज़न ने बंगाल…

5 hours ago

16 अक्टूबर 2025 का राशिफल: किसके जीवन में चमकेगा भाग्य, कौन रहेगा सावधान?

जाने पंडित बृज नारायण मिश्र से आज का दिन विशेष:हिंदू पंचांग के अनुसार आज कार्तिक…

6 hours ago

16 अक्टूबर 2025 गुरुवार का सम्पूर्ण पंचांग: शुभ-अशुभ समय, मुहूर्त एवं राहुकाल

पंडित बृज नारायण मिश्र के द्वारा निर्मित विशेष पंचांग 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को हिन्दू…

6 hours ago

PM मोदी का नारा: “एकजुट NDA-एकजुट बिहार”, बोले- फिर बनेगी सुशासन की सरकार, हर बूथ को बनाएं सबसे मजबूत

बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं को…

7 hours ago

उल्लास व आस्था के साथ मनाएं त्यौहार, कर ले सारी तैयारी संबंधित विभाग: जिला अधिकारी

पटाखों के संबंध में शासनादेश का कड़ाई से करे अनुपालन, डीजे पर रहेगी कड़ी नजर,…

7 hours ago

लोक नृत्यों की मनमोहक छटा में निखरा प्रभा सांस्कृतिक सप्ताह का तीसरा दिन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में चल रहे…

7 hours ago