July 30, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चाय की दुकानों पर सरकार बनाने को लेकर चर्चाएं हुई तेज

अपने -अपने प्रत्याशियों को मिले मतदान को गुणा-भाग करने में जुटे लोग

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।लोक सभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी चर्चा और उसका समीकरण बनाने में लोग जुट गए हैं। मतदाता चाय की दुकानों पर बैठकर सरकार बनने व बिगड़ने को लेकर आकलन करने मे लगे हैं। सभी लोग अपने प्रत्याशियों को जिताने का कयास चाय की चुस्की के साथ लोग लगे हुए हैं। फिलहाल परिणाम सामने आ ही जाएगा। बताते चलें कि
नौतनवा विधान सभा क्षेत्र स्थित रतनपुर ब्लाक मुख्यालय के सामने मौजूद चाय की दुकानों पर चुनाव परिणाम का समीकरण बनाते हुए मतदाता नजर आए जो लगातार जीत हार का कयास लगा रहे थे। उसमे कुछ मतदाता अपने अपने प्रत्याशी को जीतने का दावा भी करते नजर आए।