बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर -एआरपी व शिक्षक संकुल की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने कहा कि सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक यू डायस छात्र प्रोफाइल का कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करें ।जिससे पूरे विकास क्षेत्र की सूचना उच्च स्तर पर भेजी जा सके साथ ही साथ सभी अभिभावकों के खाते आधार से लिंक कर दिया जाय, यदि जिन बच्चों के अभिभावकों के खाते में पैसा ना गया हो वे सभी अभिभावकों की सूची बनाकर कार्यालय को प्रेषित करें। जिससे शीघ्र अति शीघ्र उनके खाते में पैसा भेजा जा सके, जिन बच्चों को पुस्तक ना मिला हो उन बच्चों को पुस्तक तत्काल वितरित कर, पूर्ण वितरण की सूचना कार्यालय में प्रेषित करें साथ ही साथ सभी विद्यालय में नियमित मध्यान भोजन बने तथा हाउस होल्ड सर्वे का कार्य त्वरित गति से करें जिससे छूटे हुए बच्चों का नाम परिषदीय प्विद्यालय में नामांकित करें। एआरपी , नोडल शिक्षक संकुल शिक्षक संकुल व प्रधानाध्यापकों प्को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने कहा कि जिन विद्यालयों में मतदान स्थल बनाया गया है वहां पर लाइट की व्यवस्था ,पानी – शौचालय रैंप ,खिड़की व दरवाजे व्यवस्थित कर लिए जाएं ,क्योंकि वहां पर मतदान पार्टी रुकेगी तथा मतदान संपन्न कराएगी कहीं कोई अव्यवस्था होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होगा और उचित कार्यवाही की जाएगी l समीक्षा बैठक में एआरपी राजेश कुमार मिश्र, पवन कुमार शुक्ल, यादवेंद्र प्रताप चौधरी, शिक्षक संकुल मार्तंड त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव ,राजेंद्र शर्मा,, संगीता कुशवाहा ,राजकुमार पांडेय ,गोपाल जी शुक्ला ,रघुवीर शरण ,अभिकेश तिवारी, अजय मिश्र, इज्रारुल हक, प्रीति मिश्रा, विनोद पांडेय, हरि ओम गौड़, कार्यालय सहायक सुनील त्रिपाठी, प्रभू दयाल मिश्र, तरुण आर्य, लिपिक राजेंद्र चक्रवर्ती, आदि शिक्षक मौजूद रहे l
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया