संचारी रोग नियंत्रण अभियान के डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले में 5 से 30 अक्तूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शनिवार को सलेमपुर तहसील सभागार में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स समिति की बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान संचालित होगा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि सभी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन लगनशीलता से करें। अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना और उनकी रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करना है।उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने, बच्चों को प्रार्थना सभा में फुल बांह के कपड़े पहनने के लिए प्रेरित करने तथा वेक्टर जनित रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। पंचायती राज और नगर विकास विभाग को झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए। कृषि रक्षा विभाग को चूहों और छछूंदरों के नियंत्रण के लिए किसानों को जागरूक करने को कहा गया।जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने जानकारी दी कि संचारी रोग जागरूकता अभियान 5 से 31 अक्तूबर तक तथा दस्तक अभियान 11 से 31 अक्तूबर तक चलेगा। बरसात के मौसम में जलभराव और गंदगी से मच्छरजनित बीमारियाँ फैलती हैं, इसलिए घर-घर स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर रोगग्रस्त व्यक्तियों की पहचान करेगी। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय समन्वय जरूरी है।
बैठक में एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. अजय शाही, डीटीओ डॉ. राजेश कुमार, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर, सहयोगी संस्था सीफार के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

पुराने चेहरों की विदाई, नए प्रत्याशियों की एंट्री—भाजपा की 48 सीटों पर ये हुई तैयारी

बिहार चुनाव में बीजेपी का बड़ा दांव: 48 प्रत्याशियों की पहली सूची तय, कई पुराने…

32 minutes ago

💧पांच दिन की प्यास के बाद मीरपुर में बहा राहत का जल — दुरुस्त हुई मोटर, फिर शुरू हुई सप्लाई

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।सदर तहसील क्षेत्र के जंगल कौड़िया विकासखंड की ग्रामसभा मीरपुर में पांच…

1 hour ago

आरटीओ में बड़ा घोटाला: फर्जी दस्तावेजों पर जारी हुई 4 ट्रकों की आरसी, विजिलेंस जांच शुरू

शिमला (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आरटीओ शिमला कार्यालय में वाहनों के पंजीकरण में बड़े घोटाले…

1 hour ago

बिना अनुमति बच्चों की पढ़ाई! शिक्षा विभाग ने किया बड़ा खुलासा

खंड शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई — धुरियापार में बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर…

1 hour ago

रहस्यमय हालात में युवक की मौत से मचा हड़कंप ,घर का इकलौता चिराग बुझा,

पुलिस पर उठे सवाल भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):भाटपार रानी थाना क्षेत्र में सोमवार देर…

2 hours ago