Wednesday, January 14, 2026
HomeHealthसंचारी रोग नियंत्रण अभियान के डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक में डीएम...

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले में 5 से 30 अक्तूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शनिवार को सलेमपुर तहसील सभागार में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स समिति की बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान संचालित होगा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि सभी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन लगनशीलता से करें। अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना और उनकी रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करना है।उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने, बच्चों को प्रार्थना सभा में फुल बांह के कपड़े पहनने के लिए प्रेरित करने तथा वेक्टर जनित रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। पंचायती राज और नगर विकास विभाग को झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए। कृषि रक्षा विभाग को चूहों और छछूंदरों के नियंत्रण के लिए किसानों को जागरूक करने को कहा गया।जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने जानकारी दी कि संचारी रोग जागरूकता अभियान 5 से 31 अक्तूबर तक तथा दस्तक अभियान 11 से 31 अक्तूबर तक चलेगा। बरसात के मौसम में जलभराव और गंदगी से मच्छरजनित बीमारियाँ फैलती हैं, इसलिए घर-घर स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर रोगग्रस्त व्यक्तियों की पहचान करेगी। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय समन्वय जरूरी है।
बैठक में एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. अजय शाही, डीटीओ डॉ. राजेश कुमार, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर, सहयोगी संस्था सीफार के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments