December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रमदान को आगे आया दोनों पैर से दिव्यांग युवक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के बिछिया बाजार में वन बैरियर से लेकर रेलवे क्रासिंग तक करीब सौ मीटर के रास्ते पर सड़क पर झाड़ियां बढ़ी हुई थी।
कंटीले बेंत की झाड़ियां से घिरी सड़क हादसे को दावत दे रही थी, जिसको लेकर राहगीरों की मुश्किलें बढ़ी हुई थी। लोगों की समस्या को देखते हुए बिछिया बाजार निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग सामजसेवी शीबू सलमानी ने कुछ ग्रामीणों संग श्रमदान करते हुए सड़क पर फैली झाड़ियों की सफाई कर डाली।
आसपास क्षेत्र में लोग दिव्यांग युवक के हौसले और जज़्बे की सराहना कर रहे हैं। लोगों ने युवक व साथ शामिल रहे लोगों को धन्यवाद दिया है। श्रमदान में अफसर असांरी, बबलू बारी, सगीर अंसारी, गयाप्रसाद, अनिल, दिलीप, सुनील आदि मौजूद रहे।