Tuesday, December 23, 2025
Homeआजमगढ़बिकालांग विधवा सेवा समिति की बैठक सपन्न

बिकालांग विधवा सेवा समिति की बैठक सपन्न

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
रविवार को बिलरियागंज ब्लॉक मुख्यालय पर विकलांग विधवा सेवा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जितू गोंड ने किया, बैठक में विकलांग, विधवा, वृद्ध लोगो की समस्याओं पर विचार किया गया । इस दौरान अखिलेश कुमार गौतम ने कहा है कि वेद पढ़ना आसान है किंतु जिस दिन सच मे आपने किसी की वेदना को पढ लिया तो समझिये ईश्वर को पा लिया।
इस मौक़े पर अबूसाद अहमद पप्पु ने कहा कि मैं आप लोगों की लडाई लड़ने के लिए हमेसा तैयार हू और आधिकारियों से आप की समस्याओ को अवगत कराया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से मिठाई लाल, जयप्रकाश राय, रामनिवास, कुवरपाल, श्यामदेई, विजय, सनाउल्ला, जकी खान, रामजोर, रजिया बानो, सुनीता, सिताबी, गुलाबी, ज्वाला सिंह आदि लोग मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments