आवास पाने के इंतजार में विकलांग की आंखें पथरा गई
विकलांग आवास सूची मे पात्र होने पर भी नही मिला आवास
सदर ब्लाक की ग्राम सभा बागापार का है मामला
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा ) । सरकार गरीबी दूर करने व जीवन यापन करने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान का बंदोबस्त कर रही है लेकिन आज भी पात्र लोगों को आवास मुहैया नहीं हो पा रहा है इसका कारण यह है कि गांव में दलगत राजनीति से पात्र होते हुए भी आवास मुहैया नही हो पा रहा है जिससे आज भी पात्र लोग तिरपाल के सहारे जीवन जीने पर मजबूर हैं । यह मामला सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा बागा पार में देखने को अधिकतम मिल रहा है यहां दर्जनों ऐसे पात्र लोग हैं जो आवास विहीन हैं पात्रता सूची में नाम न होने पर यह लोग आवास से आज तक वंचित रह गए हैं। अधिकारियों का ध्यान इन पर नही पड़ रहा है यही कारण है कि ग्राम सभा के विकलांग रामबदन वर्मा कई वर्षों से कच्चे मिट्टी के बने आशियाना के सहारे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक के ग्राम सभा बागा पार में दर्जनों ऐसे लोग रहते हैं जो सरकारी आवास के पात्र होते हुए भी सूची में त्रिशंकु की तरह लटके हुए दिखाई दे रहे है जिसका उदाहरण ग्राम सभा के मुख से विकलांग रामबदन वर्मा की है जो कच्चे मिट्टी के बने आशियाना के सहारे अपने पूरे परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। विकलांग रामबदन वर्मा के पास इतना रुपया नहीं हो पाता कि वह झोपड़ी तक भी डाल सकें रामबदन वर्मा ग्राम सभा बागा पार सहित अन्य जगहों पर मजदूरी करके जीवन यापन करते है विकलांग
रामबदन वर्मा अपने माता – पिता और भाई से अलग रहते है। आर्थिक तंगी से परेशान का कहना है कि गर्मी तो किसी तरह कट जाता है लेकिन ठंड में रात होते ही सवेरा होने का इंतजार करना पड़ता है |मुख से विकलांग रामबदन वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर बागा पार मे आवास की जांच करने की मांग किया ।
इस संम्बध मे सिक्रेटरी रंजय गौड़ ने कहा कि मै कुछ नही जानता हूँ आप मेरे अधिकारियों से बात कर लें उनके पूछने पर मैं उन्हें ही जवाब दूंगा।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि