बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
लोक सभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु रविवार को दिव्यांगजन मतदान प्रोत्साहन/जागरूकता रैली का आयोजन कोथ ग्राम सभा के आस पास के क्षेत्रों में किया गया, सर्व सेवा संस्थान नवरतनपुर द्वारा। रैली में दिव्यांगजनों के अभिभावक एवं दिव्यांग मतदाता को अपने मत (वोट) का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में ममता प्रजापति ने दिव्यांग मतदाताओं से यह आग्रह किया कि राष्ट्र के इस महापर्व में अपने मत (वोट) का शतप्रशित मतदान के माध्यम से प्रयोग करें। कोई भी मतदाता छूट न जाए, अपने मताधिकार का फर्ज निभाये। सारे काम छोड़ कर, सबसे पहले वोट दें तथा वृद्ध, युवा, महिला, दिव्यांग, चलो करें सब मिलकर मतदान जैसे स्लोगन के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान बढ़ाने की अपील की। इस अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं ने यह ठाना कि हम अपने मतदान को शतप्रतिशत करना है।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी लोगों उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन