विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगों को वितरित हुये उपकरण
लक्ष्मी सर्व विकलांग सेवा संस्थान का आयोजन
बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत बड़हलगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि दिव्यांग ईश्वर की वह कृति हैं जिन्हें हमारी उपेक्षा नही अतिरिक्त स्नेह औऱ प्रेम पाने का अधिकार है।
रविवार को चिल्लूपार क्षेत्र के मरकड़ी-पिड़हनी में स्थित लक्ष्मी सर्व विकलांग सेवा संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर आटोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये, उमर ने उक्त उदगार व्यक्त किया। उन्होंने मानसिक दिव्यांग बच्चों के विकास के लिये संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना करते हुये प्रबंधक देवराज सिंह को आश्वस्त किया कि, नगर पंचायत द्वारा भी इन बच्चों की मदद के लिये हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराया जायेगा।कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एव माल्यार्पण से किया गया, इसके बाद अतिथियों का स्वागत सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में दिव्यांग जनो को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण संस्थान द्वारा वितरित किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासद गण वीरेंद्र गुप्ता वीरू, सुनील यादव, राम दास गुप्ता, दीपक शर्मा, सूरज सोनकर, जनसेवा संस्था के महामंत्री व पत्रकार सन्तोष जायसवाल, ग्राम प्रधान राजेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह, कमलेश यादव, रणधीर भारती, अशोक सहित संस्थान की सहायिका किरन, यास्मीन, अंजली, हुमदा आदि मौजूद थी।
अतिथियों का स्वागत प्रबन्धक देवराज सिंह और उनकी पत्नी नीता सिंह ने किया, कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्या सुमन यादव ने किया।
More Stories
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार