Tuesday, October 14, 2025
HomeHealthदिव्यांग निधि अरुणा के साथ हुई धोखाधड़ी

दिव्यांग निधि अरुणा के साथ हुई धोखाधड़ी

7 माह से नहीं किया गया समाधान जिम्मेदारों पर कार्रवाई की माँग

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी.आर.सी), मोहान रोड, लखनऊ से फरवरी माह में दिव्यांग निधि अरुणा के पिता ने ₹22,000 की एक व्हीलचेयर खरीदी थी। लेकिन मात्र एक माह में ही उसकी बैटरी खराब हो गई। जब इसकी शिकायत की गई, तो विभाग ने केवल आश्वासन दिए और तारीख पर तारीख दी गई। अब तक 7 महीने बीत चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।
पीड़ित परिवार ने जब बार-बार अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन्हें अनसुना किया गया। इससे नाराज होकर निधि अरुणा के पिता ने हिंदू समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी से संपर्क किया, जिन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को निधि अरुणा के पिता के साथ हिंदू समाज पार्टी द्वारा थाना नाका, लखनऊ में एक प्रार्थना पत्र दिया जायेगा, जिसमें यह स्पष्ट किया जायेगा कि यदि 48 घंटे के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वह निधि अरुणा को साथ लेकर लखनऊ ज़िलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
पीड़ित परिवार का कहना है कि यह न सिर्फ उनके साथ अन्याय है, बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं और दिव्यांग कल्याण की नीति को भी बदनाम करने की कोशिश है।
गौरव गोस्वामी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपील की है कि वे इस मामले में संज्ञान लें और जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments