
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत चौमुखा में नाली का पानी सड़क पर बहने से कीचड़ के चलते लोगों का आना- जाना मुश्किल हो गया है। सड़क के ऊपर नाली का पानी पिछले कई महीनों से बह रहा है। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के ऑनलाइन पोर्टल सहित तहसील दिवस पर भी इसकी शिकायत की गई किंतु अभी तक इसका कोई भी समाधान नहीं हो पाया।
बताते चलें कि गांव की जनता इस कीचड़ भरे रास्ते में आने-जाने के लिए विवश है लोग पैदल व बाइक से आते जाते समय फिसल कर गिर जा रहे हैं जिससे कई लोगों को काफी चोटे भी आई हैं। बच्चे स्कूल जाते समय इस रास्ते पर फिसल कर गिर जा रहे हैं फिर किचड़ लग जाने के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। कहने को तो हर गांव में सफाई कर्मी नियुक्त है जिसे इन्ही नालियों की सफाई करने की जिम्मेदारी दी गई है साफ-सफाई कार्य करने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की है। महीने में इनकी कार्य का सत्यापन भी इन्ही ग्राम प्रधान ग्राम सचिव को करना होता है।यहां महीनों से गंदा पनी सड़क पर बह रहा है। जिम्मेदार चुप्पी साधे हैं।
ग्रामीण आकाश मोदनवाल का कहना है कि नाली बना हुआ है परन्तु सफाई व नाली की मरम्मत न होने से पानी ओभर होकर सड़क पर बह रहा है। घर से निकलकर आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। मुन्ना दुबे का कहना है कि नाली की पानी को सड़क पर बहने को लेकर ग्राम प्रधान व सचिव को कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई नहीं सुना।
संजय,ओमप्रकाश सिंह,पन्ने लाल,राम भजन, शम्भू चौधरी, बंटी सहित ग्रामीणों में आक्रोश है।
इस सम्बन्ध में ग्राम विकास अधिकारी ऋषिकेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को जल्द ही निस्तारण किया जायेगा।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को