
नगरवासियों में काफी नाराजगी
मैरवा(राष्ट्र की परम्परा)
नगर के मझौली रोड में लगें नलजल का पाइप अचानक फट जाने से नाला का गंदा पानी नई बाजार के घरों में घुसने लगा।वही नाला का गंदे पानी के घरों में घुसने से नगरवासियों में काफी आक्रोश बना हुआ है। स्थानीय नगरवासियों ने कहा की नगर में नाला की जलनिकासी की समस्या की कई वर्षो से है, इस समस्या का समाधान आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि नही कर पाया। नगर के लोग गंदे पानी मे आवागमन करने को मजबूर है।इस संबंध में ईओ रविशंकर ने कहा कि नलजल का पाइप कहा कहा टूटा है।उसकी जांच चल रही थी,पानी टंकी को बंद करवा दिया गया है।
More Stories
बिहार को चुनावी साल में रेल मंत्री की बड़ी सौगात – 8 नई ट्रेनों की सौगात, कई परियोजनाओं का एलान
कारोबारी हत्याकांड: कुख्यात विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में ढेर, पुलिस पर की थी फायरिंग
बचपन को अख़बारों में जगह क्यों नहीं?