जिम्मेदार मौन ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा)। नवाबगंज सफाई कर्मी की तैनाती के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सफाई कर्मी की तैनाती की मांग की।सरकार द्वारा चलाए जा रहे , स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां गन्दगी का अंबार और बजबजाती नाली में भरा गन्दा पानी ग्रामीणों को आवागमन में भी हो रही परेशानी, जिसका जीता जागता प्रमाण है , ग्राम पंचायत बनकसही के जमादार गांव में सफाई कर्मी न होने के कारण बज बजा रहीं नालियों से बीमारी फैलने की आशंका
व्याप्त है। वहीं ग्राम प्रधान कुशतर जहां एवं स्थानिए अधिकारी भी मौन है। मालूम हो कि ग्राम पंचायत बनकसही के जमादार गांव में काफी दिनों से सफाई कर्मी तैनाती नहीं है।जिस कारण गांव में घर से लेकर धार्मिक स्थल मस्जिद के पास गन्दगी का अंबार लगा हुआ है वहीं गांव में जगह जगह नाली में पानी ठहराव होने से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। ग्राम प्रधान कुशतर जहां से बात करने पर बताया की गांव में सफाई कर्मी की तैनाती नही होने के कारण नालियों की साफ़ सफाई न होने से पानी बाहर नहीं जा पाता है, जिससे गन्दगी फैली हुई है । सफाई न होने से पानी सड़क पर जमा रहता है। ग्रामीणों रौनक अली, इदरीश खान, हफीजुला खा, ताज मोहम्मद, इन्सान अली, सहित लोगो में में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सफाई कर्मी की तैनाती को लेकर आज प्रदर्शन किया तथा मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और कर्मी की तैनाती की मांग की है। लेकिन जब इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत नवाबगंज, विकास अवस्थी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ब्लॉक नवाबगंज का हमें कार्यभार जल्द ही मिला है। पूर्ण तरीके से ग्राम पंचायतों के बारे में जानकारी नहीं है। सफाई कर्मी की तैनाती नहीं है तो उसे दिखवाता हूं ।