राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा )11अक्टूबर..
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) के महामंत्री विनोद राय के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने रेलवे हॉस्पिटल में सभी वार्डों का जायजा लिया। बाथरूम गंदे मिले, सफाई का कार्य नहीं हुआ था। बाहर का बाथरूम में और टूटी फूटी स्थिति में है। फील्ड में घास बड़ी हो गई है। महामंत्री राय ने कहा कि रेलवे हॉस्पिटल में सभी कर्मचारी या अधिकारियों को इलाज कराने आना होता है और उनके परिजन अगर अचानक कोई बीमार पड़ गया तो पहले रेलवे हॉस्पिटल में ले आते हैं। इस हॉस्पिटल की व्यवस्था सही होनी चाहिए।
👉गंदे मिले बाथरुम, नहीं हुआ था सफाई का कार्य
उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया कि इस पर ध्यान दें। महाप्रबंधक महोदय से मांग की कि रेलवे हॉस्पिटल की साफ-सफाई व बिल्डिंग में मरम्मत का कार्य तत्काल होना चाहिए। कर्मचारियों के जितने पद खाली हैं वहां भर्ती होना चाहिए।
👉महामंत्री विनोद राय ने की कैंटीन बैठक व्यवस्था की मांगएक कैंटीन होना चाहिए कर्मचारी या अधिकारी के परिजनों की बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद भट्ट, मनोज द्विवेदी, कुलदीप मनी, रामकृपाल शर्मा, दीपक चौधरी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, बीपी मिश्र आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता कुशीनगर…
More Stories
शिक्षा से ही युवाओं व समाज का सर्वांगीण उत्थान सम्भव-डा अरुणेश यादव प्रोफेसर
सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन
धम्म चारिका यात्राजनकल्याण के लिए