बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जहां केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा जनता को स्वस्थ रखने के लिए अनेक प्रकार अभियान चलाए जा रहे है वही बरहज तहसील के अभिलेखागार के बगल में बने शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाएं लोगों तक पहुंचती तो हैं लेकिन उनका रख रखाव पर कोई ध्यान नही दिया जाता है वो सिर्फ कागजो में सिमट कर रह जाती है जो लोग इन योजनाओ के जिम्मेदार बनाए गए हैं उनके समक्ष ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है । और ऐसे कई उदाहरण आपको प्रत्येक सरकारी दफ्तरो में देखने को मील जायेगा ।वही बार संघ बरहज के महामंत्री एडवोकेट उदयराज चौरसिया ने बताया कि तहसील परिसर के शौचालय में गन्दगी का अम्बार लगा है जिससे लोग जाना पसंद नहीं करते है क्योंकि इन शौचालयो का रख रखाव ठीक नही है दरवाजे खराब हो चुके है , उसमे पानी नही आता है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती