
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। निदेशक महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन संदीप कौर (आईएएस) और विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन गिरिजेश कुमार त्यागी (आईएएस) ने आकांक्षात्मक विकास खण्ड बघौली एवं सांथा में परिलक्षित परिवर्तनों के भौतिक निरीक्षण हेतु तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार और मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में निदेशक महिला कल्याण और विशेष सचिव उच्च शिक्षा ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं/कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों में गुणात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष समीक्षा करते हुए कार्यों के संचालन और गुणवत्ता में प्रगति दर्शायी जाए।
समीक्षा में स्वास्थ्य एव पोषण, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, आई0सी0डी0एस0, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, नमामि गंगे, ग्रामीण पेयजल योजना, कौशल विकास, भारत नेट सहित सभी योजनाओं की समीक्षा इन्डिकेटर्स के आधार पर की गई। कुछ योजनाओं/कार्यक्रमों में डाटा की ऑनलाइन फीडिंग और वास्तविक प्रगति में मिसमैच पाये जाने पर सुधार के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया, डी.सी. मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पी.डी.संजय कुमार नायक, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0एस0के0 तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, एलडीएम पवन कुमार सिन्हा, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, सूचनाधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित
उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदन जाँच समिति की समीक्षा बैठक
छह महीने की शादी… फिर मौत का फंदा! अररिया में युवक ने की आत्महत्या, मायके गई थी पत्नी