
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ में सोमवार को विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर हिमांशु चतुर्वेदी के भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला का निदेशक नियुक्त होने पर अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की। इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार तिवारी ने स्वागत उद्बोधन में प्रो. हिमांशु की शैक्षणिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
कुलपति प्रो. टंडन ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि यह उपलब्धि केवल प्रो. हिमांशु की व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव का विषय है। प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने भी उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रो. हिमांशु ने कहा कि उनकी अकादमिक यात्रा की शुरुआत गोरखपुर विश्वविद्यालय से हुई थी और आज भी वे स्वयं को विश्वविद्यालय के आचार्य के रूप में ही पहचानते हैं।
इस अवसर पर प्रो. सूर्यकांत त्रिपाठी, प्रो. अमित उपाध्याय, प्रो. रजनीकांत, प्रो. संजय बैजल, प्रो. सुधीर श्रीवास्तव, सर्वेश शुक्ला, ज्ञान मिश्र, धर्मव्रत तिवारी, प्रो. द्वारिकानाथ एवं जावेद खान सहित कई आचार्यों ने अपने विचार रखे। नव नियुक्त निदेशिका प्रो. सुषमा पांडेय ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया।
समारोह में प्रो. निधि चतुर्वेदी, डॉ. श्वेता, डॉ. सुनीता, डॉ. आशीष कुमार सिंह सहित विभाग के शोधार्थी एवं विश्वविद्यालय के अनेक आचार्य उपस्थित रहे।
More Stories
समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी फरियाद
सम्पूर्ण समाधान दिवस मे सुनी गयी फरियाद
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा