July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हैंसर बाजार से गोरखपुर की सीधी बस सेवा शुरू

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नगर पंचायत हैंसर बाजार-धनघटा के चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि ने क्षेत्र की जनता को शनिवार को रोडवेज बस की सुविधा प्रदान की। जिससे क्षेत्रीय जनों को पढ़ाई, रोजगार, व्यापार और उपचार के लिए प्रतिदिन गोरखपुर की यात्रा में सुगमता होगी।
इस क्षेत्र से आवागमन का कोई सीधी सुविधा न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसे देखते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि ने गत दिवस लखनऊ में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भेंट कर हैंसर बाजार से गोरखपुर के लिए रोडवेज बस की मांग की थी। जिस पर परिवहन मंत्री ने स्वीकृति प्रदान करते हुए बस उपलब्ध करा दी।
शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि और प्रतिनिधि नीलमणि ने स्थानीय व्यापारियों, सभासदों और अन्य गणमान्य जनों के साथ हरी झंडी दिखाकर बस को गोरखपुर के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण दूबे, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बब्बन शर्मा, जिला महामंत्री गणेश पाण्डेय, जिला मंत्री अशोक कुमार उर्फ साधू यादव, सभासद सीमा चौहान, प्रदीप अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।
बस्ती डिपो की यह रोडवेज बस सेवा प्रतिदिन प्रात: 08:00 बजे हैंसर बाजार चल कर से धनघटा होते हुए प्रात: 09:00 बजे जनपद मुख्यालय खलीलाबाद पहुंचेगी। जहां 10 मिनट के रुकने के बाद बस होते हुए 10.30 बजे रोडवेज बस स्टेशन, गोरखपुर पहुंचेगी।